पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह के आवास पर सैकड़ो लोगों ने अपार समर्थन का किया वादा

झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह के आवास पर बीजेपी, झामुमो, बसपा,ए आई एम एम अन्य पार्टियों को छोड़ सैकड़ों की संख्या में महिलाओ,युवाओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में आपार समर्थन करने का वादा किया | आज पूर्व मंत्री ने अपना दौरा तेज कर दिया है | इसी क्रम में शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा किये | इस मौके पर सभी महिलाओं, युवाओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि मैं शुरू से ही महिलाओं का सम्मान ,शिक्षा और विकास का पक्षधर रहा हूं।
आने वाला विधानसभा में हर समाज, हर तबके के लोग का पुरजोर समर्थन मिलने वाला है ।अब गढ़वा की जनता सब समझ चुकी है लेकिन इस बार परिवर्तन करके रहेगी | पूर्व मंत्री के भ्रमण के दौरान दस्तावेज लिपिक और अधिवक्ताओं से भी मुलाक़ात किये | सभी लोगों ने आपार समर्थन करने का वादा किया और विधानसभा को अमन, शांति और प्रगतिशील बनाने हेतु हर संभव साथ खड़े रहने का विश्वास दिया |