पलामू शहीद युगाबर अनुराग की धरती और तिरंगा हमारी शान है कहा अरुणा शंकर ने

पलामू शहिद युगाबर अनुराग की धरती और तिरंगा हमारी शान .. अरुणा शंकर
प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने आज अपने नेतृत्व में रेडमा ठाकुरबाडी से तिरंगा वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की. इस दौरान श्रीमति शंकर ने पांकी रोड सुरेश सिंह चौक,
बिजली ऑफिस तक सभी व्यवसायी बंधु को अपने अपने घर और व्यवसायीक प्रतिष्ठान में ससम्मान तिरंगा लगाने के लिए तिरंगा का वितरण किया.मौके पर प्रथम महापौर श्रीमति शंकर ने इस अभियान पर विस्तर से प्रकाश डाला .कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने हर जन के दिल में देश भक्ति की भावना विकसित करने के लिए घर-घर तिरंगा वितरण का आह्वान किया है .इस अभियान में शामिल होने से गर्व का भाव दिल में आ रहा है .पलामू क्रांतिकारियों की धरती रही है.शहीद नीलांबर पिताबंर से लेकर यहां क्रांतिकारियों की लंबी श्रृखला रही है.प्रथम महापौर अरूणा शंकर ने आजादी के बाद भी आजादी को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए पलामू के वीर सपूत युगबंर दिक्षित ,अनुराग शुक्ला ने अपनी जान की बाजी लगा दी .शहीदों के सपने के अनुरूप हमारा देश बने इसके लिए सक्रियता के साथ काम करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है. इस अवसर पर काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों कृष्ण अग्रवाल, श्री विजय ओझा, दिलीप तिवारी, सुनील पांडे, रिंकू दुबे, सुबोध कुमार, छोटू सिन्हा, अभय कुमार, पुनीत सिंह, श्री मनु तिवारी, श्री अखिलेश तिवारी , लक्ष्मी जी, चंदू गुप्ता पूर्व वार्ड पार्षद मनोज प्रजापति राहुल चतुर्वेदी, संजय भगत नीरज सिन्हा एवं काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।