पलामू में ठंड से राहत: समाजसेवी निर्दोष कुमार उर्फ अकलू बाबा ने गरीबों को बांटे दर्जनों कंबल
पलामू, 20 दिसंबर: बढ़ती ठंड और शीतलहर के बीच पलामू जिले में गरीबों और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का काम कुछ समाजसेवी और जनप्रतिनिधि कर रहे हैं। इनमें चतरा लोकसभा के सांसद कालीचरण सिंह प्रमुख हैं, जो अपने क्षेत्र में लगातार गरीबों की मदद कर रहे हैं। वहीं, सतबरवा के समाजसेवी निर्दोष कुमार उर्फ अकलू बाबा भी ठंड से राहत देने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
सतबरवा प्रखंड की पोची पंचायत के विभिन्न गांवों – बिलरिया टाड़, ऊरा, पोची, मानसोती और लेदवाखाड़ में निर्दोष कुमार उर्फ अकलू बाबा के नेतृत्व में दर्जनों कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर निर्दोष कुमार के साथ धीरज सोनी मुख्य रूप से उपस्थित थे। ठंड के कहर को देखते हुए यह पहल गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है।
निर्दोष कुमार उर्फ अकलू बाबा ने कहा कि ठंड में गरीबों को कंबल उपलब्ध कराना मानवता का काम है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो भी सक्षम हैं, वे जरूरतमंदों की मदद करें।
पलामू जिले में ठंड से राहत के लिए कई जगहों पर कंबल वितरण हो रहा है, लेकिन निर्दोष कुमार और सांसद कालीचरण सिंह जैसे लोग अपनी व्यक्तिगत पहल से गरीबों के चेहरे पर मुस्कान ला रहे हैं।

