“पलामू में क्रिकेट का उत्सव: रोमांचक मुकाबलों के साथ तीसरे दिन का समापन”
पलामू- झामुमो नेता सन्नी शुक्ला एवं आशुतोष विनायक द्वारा आयोजित पलामू कप सीजन 3 के तीसरे दिन का खेल रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा। दिन का पहला मुकाबला जिला स्कूल क्रिकेट क्लब और खान 11 गमहैता के बीच खेला गया, जिसमें जिला स्कूल क्रिकेट क्लब ने 78 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली। मैच का लाइव प्रसारण क्रिक हीरोज पर प्रसारित हो रहा है।
मैच के हीरो रहे एहसान उल्ला, जिन्होंने 37 रन की महत्वपूर्ण पारी के साथ 2 अहम विकेट झटके। उनकी ऑलराउंड प्रदर्शन ने मैच का पूरा रुख बदल दिया और उन्हें योग्यतः मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मुकाबला रेड ड्रैगन और एयरपोर्ट 11 के बीच हुआ, जिसमें दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल भावना का परिचय दिया। आज के मैचों के मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, शानदार वक्ता एवं कांग्रेस के तेज़तर्रार नेता मणिकांत सिंह द्वारा प्रदान किए गए एवं दूसरे मैच में व्यवसाई राकेश पांडेय जी द्वारा दिया गया।
टूर्नामेंट की सफलता में अंपायर मंटू जी एवं छोटू जी की सटीक और निष्पक्ष अंपायरिंग ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसे मैदान में मौजूद दर्शकों और टीमों ने सराहा। पलामू कप का तीसरा दिन इस बात का प्रमाण रहा कि सन्नी और शार्दुल की जोड़ी ने जिले में खेल को नई दिशा और नई ऊर्जा दी है।

