पलामू की काजल राज को मिला श्रेष्ठ कलाकार की पुरस्कार
पलामू की काजल राज को मिला श्रेष्ठ कलाकार की पुरस्कार।
संवाद: मेलोडी थियेटर एण्ड फिल्मस फिल्मस के बैनर तले किस्सा सच्चे भूतों का नाटक का मंचन 31 वीं अखिल भारतीय बहुभाषीय लघु नाटक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में किया गया। नाटक के निर्देशन एवं कथा के रूपांतरण पुलिन मित्रा ने किया। इस लघु नाटक में कलाकर की भूमिका में अब्दुल हामीद- विधाता ,सुधीर मिश्रा – चित्रगुप्त , उमाशंकर मिश्रा- यमराज , गौतम घोष – गुगलू घोष ,प्रसिद्ध राम – घटोत्कच ढन ढनिया ,रामाश तिवारी -पुलिस मामा, मोहित सिंह -दाढ़ीवाल बाबा, काजल राज – नेत्री ,कमल रंजीत – कदम उरांव के अभिनय किए है। जिसमें काजल राज को नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ कलाकार की पुरस्कार मिला। काजल अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देती है। मौके पर काजल ने कहा की बचपन से ही अभिनय का शौक था परंतु छोटे शहर में रहा कर अभनिय करना बहुत मुश्किल था। लेकिन कहा जाता है न जहां चाह वहां रह मैंने हिम्मत नहीं हारी और फूहड़ता से दूर मोटिवेशनल नुकड़ नाटक, लघु फिल्म करना शुरू किया जिस से समाज को जगरूप कर सकू। इस कड़ी में पिता स्वरूप पुलीन मित्रा एवं अब्दुल हमीद ने मेरे अंदर के छिपी प्रतिभा को पहचाने और मुझे अभिनव कला संगम द्वारा आयोजित 31वीं अखिल भारतीय बहुभाषी लघु नाटक प्रतियोगिता में अभिनय करने का मौका दिया।
