पलामू फुटबॉल टूर्नामेंट खिलाड़ियों के कैरियर में मिल का पत्थर साबित होगा – अविनाश देव
पलामू फुटबॉल टूर्नामेंट खिलाड़ियों के कैरियर में मिल का पत्थर साबित होगा – अविनाश देव
मेदिनीनगर – पलामू पुलिस एवं पलामू फुटबॉल आयोजन समिति द्वारा संयुक्त रूप से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। एक सप्ताह 16 से 23 फरवरी तक चलने वाला मैच का आज उद्घाटन समारोह था जिसमें बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पलामू एसपी रिश्मा रमेशन समिति के सचिव मनोहर कुमार लाली के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत और शांति के प्रतीक सफेद कबूतर व बैलून उड़ा कर मैच के शुभारंभ किए। आतिशबाजी से आधे घंटे तक पुलिस स्टेडियम का मैदान धरती गगन गूंजता रहा और सांस्कृतिक कार्यक्रम सब को मन मोह लिया। विदित हो वीर शहीदों के पावन स्मृति में यह अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित है। शहीदों के परिजनों को यह अवसर पर फूलमाला अंगवस्त्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। दर्शकदीर्घा से करतल ध्वनि कर स्वागत किया गया। आज दिल्ली बनाम नेपाल में मुकाबला हुआ दोनों देशों के राष्ट्रगान के साथ फुटबॉल को किक मार कर खिलाड़ियों के हवाले मैदान किए। शून्य दो से दिल्ली मुकाबला को जीत दर्ज कराया। आयोजन समिति से हमने कहा यह खेल युवादिलों का धड़कन बनेगा और कैरियर में मिल का पत्थर साबित होगा। शासन और प्रशासन से आग्रह होगा पलामू के प्रतिभा को परवान देने के लिए बृहतर और अत्याधुनिक स्टेडियम देने कि कृपा करें। पलामू को एक खेल यूनिवर्सिटी की जरूरत है। पलामू प्रमंडल के बच्चों के प्रतिभा गजब का है मंजिल मिलना चाहिए। यह काम पलामू फुटबॉल आयोजन समिति कर रही है।
