छत्तरपुर अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में लगातार अवैध पत्थर माफियाओं पर कसी जा रही है नकेल
छत्तरपुर अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में लगातार अवैध पत्थर माफियाओं पर कसी जा रही है नकेल।
छत्तरपुर अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार सर के द्वारा अभियान चला कर कल दिनांक 16/02/25 को पत्थर लदे अवैध हाइवा को पकड़ा गया। बिना चलान के पकड़े जाने के बाद , विधिवत जब्ती सूची बनाते हुए जिला खनन को अग्रतर करवाई हेतु आज पत्र भेज दिया गया है। आए दिन लगातार बिना चलाना के धडले से अवैध पत्थर का खरीद बिक्री छत्तरपुर पत्थर माफियाओं के द्वारा किया जाता रहा हैं किंतु जब से छतरपुर में नए अंचला अधिकारी आए हैं तब से अवैध पत्थर खरीद बिक्री पर नियंत्रण लग रही हैं । छतरपुर में प्रतिदिन नियम कानून को अपने हाथों में ले कर पत्थर माफियाओं अपना अपना कारोबार चला रहे हैं। किन्तु आए दिन कोई न कोई पत्थर माफिया कानून के हाथों चढ़ जा रहे हैं। जानकारी यह भी मिली है कि प्रत्येक दिन लाखों करोड़ के अवैध पत्थर और गिट्टी का कारोबार किया जा रहा हैं।
