पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में झामुमो का आक्रोश मार्च, दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में झामुमो का आक्रोश मार्च, दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

गढ़वा: झारखंड मुक्ति मोर्चा गढ़वा जिला इकाई ने पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शनिवार को आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मार्च के दौरान देश की एकता और अखंडता बनाए रखने तथा आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जोरदार मांग उठाई गई।

आक्रोश मार्च गढ़वा बस स्टैंड से शुरू होकर सहिजना मोड़ स्थित बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास जाकर श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष शंभू राम ने किया।

आक्रोश मार्च में उपस्थित भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने संबोधन में पहलगाम हमले को मानवता के खिलाफ कुकृत्य बताया, उन्होंनेे कहा कि आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाकर जिस तरह से निर्ममता से हत्या की, वह अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय है। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को तत्काल पकड़कर एनकाउंटर कर देना चाहिए ताकि आने वाले समय में कोई भी इस तरह के अमानवीय कृत्य करने का साहस न कर सके।

विधायक अनंत प्रताप देव ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि देश को तोड़ने वाली ताकतों को जड़ से समाप्त करना जरूरी है, तभी शहीदों की आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जब तक आतंकवाद का सफाया नहीं होगा, तब तक निर्दोषों का खून बहता रहेगा और देश की शांति में बाधा आती रहेगी।

पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने सभा को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि आतंकवाद देश की अखंडता और शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा है। अब समय आ गया है कि देश के नागरिक एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाएं।

कामेश्वर बैठा ने कहा कि आतंकवादियों का मकसद सिर्फ नफरत फैलाना और देश को तोड़ना है। उन्होंने युवाओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि वे आतंकवाद के खिलाफ जनजागरूकता फैलाएं और देश की एकता को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति सहिष्णुता और भाईचारे की मिसाल रही है, जिसे आतंकवादी ताकतें कमजोर करना चाहती हैं। हमें उनकी साजिशों को नाकाम करना होगा और यह तभी संभव है जब हर नागरिक आतंकवाद के खिलाफ जागरूक और सतर्क रहेगा।

पूर्व सांसद ने सरकार से भी मांग की कि आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसे कृत्यों में शामिल लोगों को कठोरतम सजा दी जाए, ताकि देश में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

वहीं, झामुमो के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी ने बेहद तीखे शब्दों में आतंकवाद पर प्रहार करते हुए कहा कि “पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जानबूझकर निर्दोष हिन्दू पर्यटकों पर हमला किया है। अगर ऐसे आतंकवादी हमारे भारतीय मुसलमानों के हाथ लग जाएं तो हम उनका सीना चीरकर कलेजा निकालने का काम करेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “भारत देश में सभी धर्मों के लोग भाई हैं और हमेशा रहेंगे। भारत पर बुरी नजर डालने वालों की आंख निकालकर गोटी खेलने का काम भारतीय करेंगे।” ताहिर अंसारी ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि ऐसे असामाजिक और आतंकी मानसिकता रखने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और उन्हें ऐसी कड़ी सजा दी जाए कि उनकी आत्मा तक कांप उठे। उन्होंने कहा कि सरकार को इस दिशा में ठोस और प्रभावी कदम उठाने होंगे ताकि भविष्य में फिर किसी निर्दोष की जान न जाए।

मार्च में भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, केंद्रीय सदस्य ताहिर अंसारी, झामुमो के जिला अध्यक्ष शंभु राम, सचिव शरीफ अंसारी, मदनी खान, नितेश सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, केंद्रीय सदस्य मनोज ठाकुर, अनीता दत्त, जितेंद्र सिन्हा, पिंकी केसरी, आशीष अग्रवाल, अशर्फी राम, चंदन जायसवाल, फरीद खान, कंचन साहू, अंजली गुप्ता, रेखा चौबे, दीपमाला कुमारी, बंदना जायसवाल, फुजैल अहमद, अरविंद यादव, रितेश तिवारी, सोनी देवी, मासूम खान, चंदन पासवान, शमी खान, सलीम जाफर, मनोज तिवारी, जितेंद्र दुबे, रंथा नायक, दीपक सोनी, राजेश गुप्ता उर्फ़ फ़ंटूश, अरमान सिद्दीकी, गुड्डू खान, साबिर अंसारी, आलमगीर आलम, पंचम सोनी, वसीम खान, जैनुल्लाह अंसारी, कार्तिक पांडे, अरविंद सोनी, सूरज रजक, नवीन तिवारी, शादाब खान, शेरू खान, इमरान अख्तर, मिन्हाज आलम, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रियम सिंह, दिलीप गुप्ता, अमित सिंह, राजा सिंह, आयुष सिंह, अभिषेक मेहता, विवेक सिंह, इमाम हुसैन, गौरव जयसवाल, संजय सिंह अग्रहरि, अविनाश दुबे, फैजुल अंसारी, चंदा देवी, आराधना सिंह, सुजीत, चंद्रवंशी, सोमनाथ गुप्ता, भोला केसरी, धनंजय रजक, गौतम शर्मा, निरंजन सिंह, आरिफ रजा, बैजनाथ कुमार, निलेश पांडे, मनोज बैठा, संजय सिंघानिया, रंजन जयकर, अहमद रजा, इफ्तेखार अंसारी, हरिओम यादव, मुन्ना तिवारी, जितेंद्र चौधरी, संतोष चौधरी, मुनेश्वर सिंह खरवार, मेराल से सूर्य प्रकाश, जफिर अंसारी, विनोद प्रसाद, संजय भगत, अरविंद कुमार सिंह, जैनेंद्र कुमार सिंह, जगजीवन राम, कामता सिंह, जोखू अंसारी, नारद शाह, लक्ष्मी विश्वकर्मा, लक्ष्मण साह, संतोष यादव, बलिंदर सिंह, असमुद्दीन अंसारी, शौकत अंसारी, मनोज पासवान, मजुमुद्दीन अंसारी, शुभम गुप्ता, शिबू खान, अंकित पांडेय…..

समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए। सभी ने हाथों में तख्तियां लेकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और केंद्र सरकार से आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।

कार्यक्रम का समापन शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट के मौन और सामूहिक श्रद्धांजलि के साथ किया गया। इस अवसर पर पूरे गढ़वा शहर में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला और लोगों में आतंकवाद के खिलाफ गहरा आक्रोश साफ दिखाई दिया।