पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या-2 गिरिडीह अंतर्गत जलजीवन मिशन तहत जलसहियाओ का FTK किट एवं H2S Vials पर एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या-2 गिरिडीह अंतर्गत जलजीवन मिशन तहत जलसहियाओ का FTK किट एवं H2S Vials पर एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
गिरिडीह:- आज दिनांक 7 नवम्बर 2023 को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या-2 गिरिडीह अंतर्गत एवं जलजीवन मिशन तहत जलसहियाओ का FTK किट एवं H2S Vials पर एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रखण्ड सभागर में किया गया जिसमें निम्न विषय पर प्रक्षिण दिया गया।
💧8 प्रखंडों के लगभग 800 से अधिक जलसहियाओ को प्रखण्ड स्तर पर जल जच की प्रक्षिण दिया गया।
💧 FTK किट एवं H2S Vials के माध्यम से सभी जलसहिया को प्रक्षिण दिया गया।
*💧प्रक्षिण में जलसहियाओ को अपने अपने ग्रामो के सभी सरकारी स्रोतों (स्कूल, आगनबाड़ी एवं सरकारी संस्थानों) को विशेष रूप से चिन्हित कर FTK किट के
द्वारा जल जांच कर WQIM एवं झारजल पोटल पर नियमित रूप से अपलोड कर।*
💧प्रक्षिण में जलसहियाओ के बीच FTK किट का वितरण किया गया।
प्रक्षिण में प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारि, क्षेत्रीय समन्वयक, जिला समन्वयक यूनिसेफ सपोर्टेड Devnet, WVI WASH टीम, BPMU एवं सभी जलसहिया ने भाग लिया।