पाटन के किसैनी जंगल से अवधेश की शव बरामद

पाटन के किसैनी जंगल से अवधेश की शव बरामद!

पाटन (पलामू ): पलामू जिला के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत किसैनी जंगल में एक शव पाया गया है। पाटन पुलिस को सुचना मिलते ही पाटन पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लिया!हलाकि शव की पहचान कर ली गई है मृतक का नाम अवधेश सिंह उम्र 65 वर्ष पिता रामेश्वरी सिंह पता कोल्हूआ थाना नवाजयपुर है।वही पाटन पुलिस के द्वारा शव को कब्जे लेते हुए पोस्मार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज मेदीनीनगर भेज दिया गया है। पाटन पुलिस ने बताया की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अपनी ओर से हर पहलुओं पर जाँच कर रही है!