पांकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशी भूषण मेहता समेत कई नेता हुए कार्यक्रम में शामिल

पांकी प्रखंड के जांजु में धूमधाम से मनाया गया शहीद नीलांबर पीतांबर का शहादत दिवस
पांकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशी भूषण मेहता समेत कई नेता हुए कार्यक्रम में शामिल
पांकी प्रखंड के केकरगढ़ पंचायत अंतर्गत जांजु में गुरुवार की दोपहर झारखंड के वीर सपूत शहीद नीलांबर पीतांबर का शहादत दिवस बड़े ही धूमधाम से एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत गांव के पाहन के द्वारा प्रतिमा स्थल पर विधिवत पूजा अर्चना की गई एवं इसके पश्चात नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया, कार्यक्रम में आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा पारंपरिक लोकगीत व नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई , इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशी भूषण मेहता ने कार्यक्रम में पहुंचकर वीर शहीद नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया, उन्होंने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर पीतांबर अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी आज झारखंड समेत पूरा देश उनका ऋणी है, उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड की पहचान दिलाने में आदिवासी समाज का महत्वपूर्ण योगदान है वास्तव में आदिवासी समाज के लोग ही जल जीवन और जंगल की लड़ाई लड़ते हैं उन्होंने मौके पर उपस्थित आदिवासी समाज के महिला पुरुषों की जमकर सराहना की।
सहादत दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मेला का भी आयोजन किया गया जिसमें पांकी हेरहंज प्रखंड के विभिन्न पंचायत के हजारों लोग शामिल हुए, मौके पर कार्यक्रम में जगन पाहन, बलजीत पाहन ,कमिटी के अध्यक्ष नरेश सिंह, सचिव दामोदर सिंह, केंद्रीय सदस्य करमजीत सिंह, विनय सिंह ,सरहुल सिंह, मनजीत सिंह, नंद देव सिंह ,प्रकाश सिंह ,घनश्याम सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।