पांकी विधानसभा के लिए कांग्रेस ने रुद्र शुक्ला को उम्मीदवारी के तौर पर पेश किया

पांकी विधान सभा से कांग्रेस पार्टी से अपनी उम्मीदवारी पेस करते – रुद्र शुक्ला
आगामी विधान सभा चुनाव 2024 को लेकर पांकी विधान सभा क्षेत्र में लगतार कांग्रेस पार्टी के सिपाही के रूप में कार्य कर रहे युवा नेता रुद्र शुक्ला ने पांकी विधान सभा की आम जनता और कार्यकर्ता के आदेस से पांकी विधान सभा से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपनी उम्मीदवारी पेश किया ।।
युवा नेता ने अपनी उम्मीदवारी पलामू जिला कांग्रेस कार्यालय में पलामू जिला अध्यक्ष श्री जैश रंजन पाठक जी उर्फ बिट्टू पाठक जी के समक्ष किया ।।
प्रदेश नेतृत्व के आदेशा अनुसार युवा नेता ने अपना बायोडाटा आदरणीय जिला अध्यक्ष महोदय को समर्पित करते हुए अपनी मजबूत उम्मीदवारी पांकी विधान सभा के विधायक प्रत्याशी के रूप मे किया।।
युवा नेता रुद्र शुक्ला ने कहा की कांग्रेस पार्टी के सिपाही रूप मैने कार्य किया और कांग्रेस पार्टी का अपार प्यार मुझे मिलता रहा है मुझे पूर्ण विश्वास है की कांग्रेस पार्टी मुझे पांकी विधान सभा में अपना उम्मीदवार बना कर पांकी की जनता की भावनाओं को जरूर समझेगी।।