पांकी प्रखंड पंचायत स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष बने बैजनाथ प्रसाद
पांकी प्रखंड पंचायत स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष बने बैजनाथ प्रसाद
प्रखंड के पांकी पूर्वी पंचायत सचिवालय के सभागार में सोमवार की दोपहर पांकी प्रखंड पंचायत स्वयंसेवक संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई, जिसमे पांकी स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने संगठन के 5 वर्ष की अवधि पूरे होने पर पुरानी कमिटी को भंग कर नई कमिटी का पुनर्गठन किया, जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने पूर्व के अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद गुप्ता को सर्वसम्मति से दूसरी बार भी अध्यक्ष बनाया। अध्यक्ष के रूप में दूसरी बार संगठन का प्रभार ग्रहण करने वाले बैजनाथ प्रसाद गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से पांकी स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने दूसरी बार भी उन पर भरोसा जताया है उस भरोसे पर वे खरा उतरेंगे साथ ही अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से एवं कुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे, ताकि प्रखंड के सभी पंचायत स्वयंसेवक संघ के सदस्यों को उनका हक अधिकार मिल सके संघ के लोगों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। नई कमिटी के उपाध्यक्ष संतोष कुमार एवं सचिव अवधेश यादव, कोषाध्यक्ष अमलेश यादव, को बनाया गया। मौके पर
उपसचिव कमला कुमारी,
मीडिया प्रभारी अमलेश राम,
सुजित कुमार,जितेंद्र ठाकुर, कौसल पाठक, समसुल आलम, कैसर अली, निरंजन यादव,निरंजन गुप्ता सतेंद्र गुप्ता, प्रदीप यादव नवीन कुमार,फजलुल अंसारी,प्रेम कुमार, धर्मेन्द्रकुमर,आलम तब अंसारी , स्वीटी ज्योति कमला, बिमला, रिंकी, सावित्री, बिभा कुमारी सहित कई पंचायत स्वयंसेवक उपस्थित थे।
