पांकी प्रखंड के केकरगढ़ पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 323 के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार करने का लिया फैसला

0

पांकी प्रखंड के केकरगढ़ पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 323 के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार करने का लिया फैसला

बुथ संख्या 323 के मतदाताओं ने कहा -रोड नहीं तो वोट नही

पांकी प्रखंड के अति सुदूरवर्ती पंचायत केकरगढ़ के बूथ संख्या 323 के गड़िहारा, हेडुम व जशपुर गांव के सैकड़ो मतदाताओं ने रविवार को हाथ मे तख्ती लेकर प्रदर्शन करते हुए वोट बहिष्कार का फैसला लिया है। ग्रामीणों ने प्रशासनिक पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा कि इस बार वोट नही देने का फैसला किया है, लोगों ने एक स्वर में कहा ‘रोड नहीं तो वोट नहीं ‘ मौके पर मौजूद ग्रामीण देववंश यादव ने कहा कि आजादी के 77 साल बीत जाने के बाद भी सांसद आदर्श पंचायत होने के बावजूद यहां के गांव के लोगों को अपनी मूलभूत सुविधा नसीब नहीं हुआ है, किसी भी क्षेत्र के विकास का आईना सड़क होता है लेकिन यहां सड़क गड्ढों में तब्दील हो गया है।
यहां के सांसद और विधायक चुनाव के समय आश्वासन देते हैं कि जीतने के साथ ही इस क्षेत्र का सबसे पहला काम सड़क बनाया जाएगा, लेकिन सड़क तो दूर की बात है दोबारा इस गांव में आते भी नही हैं,वहीं मौजूद ग्रामीण नारायण यादव ने कहा कि सड़क नहीं होने से यहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, बरसात के दिनों में अगर लोग बीमार पड़ जाते हैं तो उन्हें डोली के सहारे प्रखंड के अस्पताल तक ले जाया जाता है ,गर्मी के दिनों में लोग किसी तरह गड्ढे वाले रोड में चल लेते हैं लेकिन सड़क न होने से हमारे गांव का विकास अवरुद्ध हो गया है। इसलिए आज हम लोग तीन गांव के लोग बूथ संख्या 323 के मतदाताओं ने सामूहिक निर्णय लिया कि जब तक रोड नहीं बनेगा तब तक इस गांव के लोग वोट नहीं करेंगे।

इस संबंध में पांंकी प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा वोट बहिष्कार करने की सूचना उन्हें मिली है शीघ्र ही वे ग्रामीणों से वार्तालाप कर समस्या को सुनेंगे एवं समाधान हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा, वोट न करना समस्या का हल नहीं है इसलिए उन्हें वोट करने हेतु प्रेरित किया जाएगाl
मौके पर रजंती देवी, सावित्री देवी, बासमती देवी, शांति देवी, मुनिया देवी, बनदेव उरांव, बीरेंदर प्रसाद यादव, राजमोहन परहिया, शरीफ अंसारी, देवन्स यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव, रविंदर यादव, शिवनाथ उरांव, संदीप कुमार यादव, जमुना यादव, सुरेंदर यादव, राजकुमार यादव, चलितर भुंया, देवकी यादव, सुरेंदर भुंया, महेंद्र भुंया, सुरेश सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *