पांकी में आठवीं पास 323 छात्राओं को मिला साइकिल

पांकी में आठवीं पास 323 छात्राओं को मिला साइकिल
प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा जिला परिषद सदस्य निधि सिंह ,खुशबू कुमारी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने छात्राओं को साइकिल शौंप कर दी शुभकामनाएं
पांकी प्रखंड के थाना रोड स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार की दोपहर प्रखंड अंतर्गत 6 सरकारी विद्यालयों के आठवीं पास 323 छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा जिला परिषद सदस्य खुशबू कुमारी निधि सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया,
साइकिल वितरण के दौरान मौके पर उपस्थित छात्राओं के संबोधन में प्रखंड प्रमुख ने कहा कि यह सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है इससे छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सहूलियत होगी जिससे उनका समय बचेगा. उन्होंने छात्राओं को साइकिल सौंपते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की.
साइकिल वितरण के दौरान मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष मनोज सिंह विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह जिला परिषद सदस्य समेत प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रधानाध्यापिका ममता कुमारी शिक्षक संतोष सिंह प्रकाश कुमार बीपीओ समेत दर्जनों शिक्षा एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।