पंडित दीनानाथ पांडेय का निधन, रांची के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

मेराल थाना क्षेत्र के ओखरगाडा़ के टिकूलडीहा गांव निवासी पंडित दीनानाथ पांडेय की मृत्यु ईलाज के दौरान मंगलवार के दिन में रांची के एक निजी अस्पताल में हो गई। क्षेत्र के जाने-माने कर्मकांडी पंडित दीनानाथ पांडेय रेजो,हासनदाग,देवगाना,करकोमा,पोटमा, चेचरीया सहित कई गांवों के पूरोहीत थे। दीनानाथ पांडे कर्मकांडी के साथ-साथ मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति थे। वे बंशीधर नगर के महदेइया स्थित शंकर प्रताप देव इंटर कॉलेज में संस्कृत विषय के विभागाध्यक्ष रहते हुए वर्ष 2023 में सेवानिवृत्त हुए थे। मृत्यु के खबर सुनते ही देवगाना, रेजो, हासनदाग,करकोमा, चेचरीया सहित कई गांव के यजमान सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कुमार चौबे पूर्व मुखिया वाल्मीकि चौबे अरविंद चौबे, अवध किशोर चौबे, रामाशंकर चौबे, सेवानिवृत शिक्षक सीताराम चौबे ,सुरेंद्र चौबे संवेदक राजू रंजन चौबे, कमल किशोर चौबे भारत-भूषण तिवारी, गौरीशंकर तिवारी, उमाशंकर तिवारी,मुखिया वीरेंद्र नाथ तिवारी नंदलाल तिवारी, देवाकांत चौबे, रंजीत चौबे, सहायक शिक्षक प्रमोद कुमार चौबे अखिलेश चौबे सत्यप्रकाश चौबे सहित आदि लोग काफी मर्माहत है तथा उनके आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया है। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव ओखरगाड़ा के टिकुलडीहा में बुधवार को किया गया। इस घटना की सूचना पाकर गांव सहित आसपास के कई गण्यमन लोगों ने उनके आवास पर पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।