पालहे कला में मनरेगा योजना TCB निर्माण में हुए लाखों रूपये अवैध सरकारी धनराशि राशि का गमन
पाटन प्रखंड के ग्राम पंचायत पालहे कला में मनरेगा योजना TCB निर्माण में हुए लाखों रूपये अवैध सरकारी धनराशि राशि का गमन मुखिया के मिलीभगत से मनरेगा के पदाधिकारियों द्वारा एक रैकेट / सिंडीकेट बनाकर सैकड़ों योजनाओं में भ्रष्टाचार किया जा रहा है जो कि पिछले दिनों देवेंद्र सिंह के खेत में TCB निर्माण में अवैध धनराशि की निकासी का जाँच लोकपाल पलामू द्वारा जेई, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक एवं शिकायत कर्ता तथा ग्रामीणों की मौजूदगी में की गई
जिसमें प्रखंड कार्यालय के जाँच टीम द्वारा दिनांक 24.06.24 को देवेंद्र सिंह के खेत में 161 TCB की रिपोर्ट DDC पलामू को सौंपी गई थी उसमें लोकपाल पलामू द्वारा जांच के उपरांत देवेंद्र सिंह के खेत में 161 TCB के स्थान पर मात्र 35 या 36 TCB की खुदाई निकली जोकि मनरेगा पदाधिकारियों एवं रोजगार सेवक तथा मुखिया का सीधे तौर पर संलिप्तता दर्शाता है
