ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना के अदम्य शौर्य,पराक्रम को सलाम:झारखण्ड क्रांति मंच
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना के अदम्य शौर्य,पराक्रम को सलाम:झारखण्ड क्रांति मंच
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर में प्रेस बयान जारी कर पाक अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक को अंजाम देने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिए भारतीय सेना के अदम्य शौर्य,पराक्रम व वीरता को सलाम किया है।
जारी बयान में उन्होंने कहा है कि हमारी जांबाज भारतीय सेना ने ऑपरेशन के ब्रीफ के लिए देश की वीरांगना,बहादुर भारत माता की सुपुत्रियों- कर्नल सोफिया कुरैशी व कर्नल व्योमोनिका को आगे कर ना केवल दुश्मन देश पाकिस्तान के भारत में साम्प्रदायिक विद्वेष फैलाने के नापाक इरादे पर प्रहार किया,बल्कि पहलगाम के दु:खद आतंकवादी घटना की आड़ में नफ़रत की राजनीति को धार देनेवाले साम्प्रदायिक चिंटूओं को भी इससे बाज आने का संदेश दिया।
बयान में जेकेएम अध्यक्ष ने कहा है कि वैसे तो इजरायल-हमास व रुस-यूक्रैन युद्ध से वैश्विक स्तर पर मानवता कराह रही है,लेकिन अगर आतंकवादी देश पाकिस्तान की हठधर्मिता व आतंक की मानसिक रुग्णता की वजह से भारत-पाक युद्ध हुआ तो विश्व के मानचित्र से हमेशा के लिए पाकिस्तान मिट जाएगा।
