पांकी के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति चढ़ा बिजली टावर पर, घंटो मशक्कत के बाद सकुशल उतरा
पांकी के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति चढ़ा बिजली टावर पर, घंटो मशक्कत के बाद सकुशल उतरा
पांकी प्रखंड के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के अलीडीह गांव निवासी मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक गुरुवार को निर्माणाधीन लगभग 100 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ गया, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पिपराटांड़ थाना पुलिस एवं परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा, ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार युवक के टावर पर चढ़े होने की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई व यह जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई इसके बाद मौके पर पिपराटांड़ थाना प्रभारी राज्यवर्धन सिंह दलबल के साथ पहुंचे जिसके बाद युवक को नीचे उतारने की कोशिश शुरू की गई, लगभग 100 फीट ऊंचे टावर से नीचे उतारने का कोई साधन नहीं होने के बावजूद पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को हौसला देते हुए उसे नीचे उतरने को मनाया, लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद युवक सकुशल नीचे उतरा, आपको बता दें कि गांव में हाई टेंशन बिजली टावर लगाने का कार्य किया जा रहा है, फिलहाल टावर में बिजली का तार नहीं लगाया गया है अन्यथा कोई बड़ी घटना हो जाती। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि युवक पहले भी कई हरकतें कर चुका है।
