ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में समर कैम्प का हुआ समापन
ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में समर कैम्प का हुआ समापन
गढ़वा स्थित ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर का सफलपूर्वक समापन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार का भव्य स्वागत किया गया।शिविर के समापन समारोह मुख्य अतिथि बृज कुमार, प्रबंधन समिति तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य भाष्कर बाला चंदरूडू के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी बृज कुमार, विद्यालय के प्रबंधन समिति,निदेशक , सचिव एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य भाष्कर बाला चंद्ररुडू ने सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनायें दी। अपने सम्बोधन में बृज कुमार ने कहा कि इस विद्यालय में कई कार्यक्रम किये गए जो सराहनीय है।उन्होंने सभी बच्चों को उज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। इस शिविर में मुख्य रूप से योगा, जुम्बा डांस, हॉर्स राइडिंग, आर्चरी, स्कैटिंग, राइफल सूटिंग, फायरलेश कुकिंग के अलावे अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बच्चों का उत्साह पुरे वातावरण को मन्त्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिविर मे आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवं भाग लेने वाले अन्य छात्र- छात्राओं को सिर्टिफिकेट वितरित किये गए।
इस ग्रीष्मकालीन शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और चरित्र का पोषण करने का अवसर प्रदान करना था । यह आयोजन प्री-नर्सरी से लेकर वर्ग नौ तक सभी बच्चों के लिए किया गया। लगभग सात दिनों तक चलने वाला यह शिविर कई अनोखे कार्यक्रमों से परिपूर्ण रहा । विद्यालय का लक्ष्य इस कार्यक्रम के माध्यम से एक गतिशील और समावेशी मंच बनाना था जहां बच्चे एक सदुपयोगी वातावरण में आवश्यक जीवन कौशल का निर्माण कर सके । समर कैम्प में मुख्य रूप से विद्यालय के सभी शिक्षकगण और कर्मचारी मौजूद थे।

