नये एयरपोर्ट की मांग को लेकर पदयात्रा रणधीर वर्मा चौक पहुंचकर सभा मे हुई तब्दील,

0

नये एयरपोर्ट की मांग को लेकर धनबाद हवाई अड्डा से शुरू हुई पदयात्रा रणधीर वर्मा चौक पहुंचकर सभा मे हुई तब्दील

धनबाद : “एयरपोर्ट डे” के अवसर पर मिशन एयरपोर्ट के अध्यक्ष राजीव शर्मा व सचिव अनिल जैन के नेतृत्व मे प्रबुद्ध जनो व गणमान्य, समाजिक कार्यकर्ता व धनबाद वासियो ने नये एयरपोर्ट की मांग को लेकर धनबाद हवाई अड्डा से पदयात्रा शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचकर सभा मे तब्दील हो गया,सभा मे सभी अतिथियो ने एक स्वर मे कहा कि धनबाद मे नये एयरपोर्ट के लिए हम सब जनमानस संकल्पित है, धनबाद को एयरपोर्ट देना केंद्र सरकार की जिम्मेवारी है,नया एयरपोर्ट की माँग को हर हाल मे केन्द्र सरकार पूरी करे, मौके पर समाजिक कार्यकर्ता गौतम मंडल,मंजित सिह,सोमनाथ पूर्ति,वैभव सिन्हा, रमाशंकर बराट, उदय प्रताप सिंह,शिव बालक पासवान,मिहिर दत्ता,रंजीत सिंह,विनोद मिश्रा, दिलीप सिंह, सुदीप दत्ता, गोपाल गुप्ता, शेखर सिंह, श्रीमति ललिता सिंह, श्रीमति कल्पना मंडल, श्रीमति ममता बनर्जी, टिंकू सरकार आदि शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *