नवरात्र के दौरान मांस और अंडे की दुकानें रहेंगे बंद,उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना के साथ होगी कार्रवाई
नवरात्र के दौरान मांस और अंडे की दुकानें रहेंगे बंद, उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना के साथ होगी कार्रवाई : अमरेंद्र चौधरी
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– शारदीय नवरात्र के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल के आसपास मांस मछली व अंडे की बिक्री की जाती है। जिससे लोगों को काफ़ी परेशानी होती है। इसे लेकर शहर के युवा समाजसेवी सह सब्जी बाजार स्थित जय भामा शाह क्लब के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू ने शुक्रवार को श्री बंशीधर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंप कर क्षेत्र में सभी मांस मछली व अंडे की दुकानों को बंद करने की मांग की है। उन्होंने बताया की 15 अक्टूबर से नवरात्र का पावन पर्व शुरू हो रहा है।
जिसमे श्रद्धालुओं द्वारा नौ दिनों तक पूजा अर्चना की जाती है। उन्होंने कहा कि शहर के सब्जी बाजार, चेचरिया स्थित अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के बगल में, भवनाथपुर मोड़ हनुमान चौक स्थित धमनी पुल के निकट आदि कई स्थानों पर मीट, मुर्गा, मछली व अंडे की दुकानें लगती है। वही आसपास दुर्गा पूजा महोत्सव का भी आयोजन किया जाता है,जहां से श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए आते है। मांस मछली की दुकानों के खुलने तथा पानी के दुर्गंध से लोगों को पूजन सामग्री की खरीदारी व व्रत उपवास रखने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। पूजा के लिए जाने पर महिलाओं को मुंह ढकना पड़ता है। नवरात्रों में लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नवरात्र समाप्त होने तक क्षेत्र में सभी मांस मछली व अंडे की दुकानों को बंद कराने का आग्रह किया।
क्या कहते है कार्यपालक पदाधिकारी
इस संबंध में नपं के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित दुकानों को बंद कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने ने कहा की नवरात्र तक शहर के सभी मांस मछली व अंडे की दुकान बंद रहेगी। इन सभी विक्रेताओं को नोटिस भेजा जाएगा। उन्होंने कहा की उलंघन करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा जुर्माना भी वसूला जाएगा।
