नगर में कार्यपालक अधिकारी और कनीय अभियंता के इशारे पर विकास की राशियों की हो रही है लूट – अरविंद गुप्ता

0

 

नगर के विकास में खर्च होने वाली राशी से सरकारी आवासीय कालोनी में बनाया गया है पेबर्स ब्लॉक रोड और सोख्ता, लोगों में आक्रोश



छतरपुर: नगर चुनाव के 5 साल बीत जाने के बाद भी छतरपुर नगर का हाल बदहाल है, कोई सुनने वाला नहीं, अधिकारी और कर्मी कान में तेल डाल कर सो रहे हैं और लोग नगर का चक्कर लगा लगा कर परेशान हैं। नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी की मनमानी से नगर के लोग खासे परेशान हैं। लोगों ने कार्यपालक अधिकारी और कनीय अभियंता को तत्काल हटाने की मांग की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है। लोगों का कहना है कि इलाके में नगर द्वारा लगाया गया कई सोलर जलमीनार खराब है बनवाने वाला कोई नहीं, जल संकट है लेकिन नगर के वार्डों में टैंकर से जल वितरण नहीं हो रहा है, चापानल खराब पड़े हैं कोई बनवाने वाल नहीं है, वारन्टी में लगाये गए कई इलेक्ट्रिक प्याऊ मशीनें खराब है, नए बनाये गए सभी शौचालय बेकार पड़े हैं, जपला मोड़ पर हालिया दिनों लगा ‘आई लव छतरपुर’ का लाइट बोर्ड खराब हो गया। हाई मास्ट लाइटें खराब हो गयी हैं, दर्जनों स्ट्रीट लाइटें भी खराब हैं सुध नहीं लिया जा रहा, टेम्पो और बस स्टैंड शुरू नहीं हो सका जबकि ऑटो स्टैंड का टेंडर तक निकाल दिया गया है। नगर के विकास राशियों का दुरुपयोग हो रहा है। ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं कोई क्वालिटी कंट्रोल नहीं है नगर में विकास योजनाओं में हो रही लूट के लिए कार्यपालक अधिकारी और कनीय अभियंता मुख्य रूप से जिमेवार हैं। इस सबन्ध में नगर के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद गुप्ता चुनमुन ने कहा कि जबसे कार्यपालक अधिकारी और कनीय अभियंता का पदस्थापन छत्तपुर में हुआ है विकास योजनाओं में लूट बदस्तूर जारी है। नगर के विभिन्न इलाकों में गुणवत्ताहीन सड़कें और नालियां बनाये जाने के कारण नगर पंचायत की नालियां और गलियां बजबजा रही हैं। ऐसा लगता है कार्यपालक अधिकारी ने भी ठीकेदारों को लूट की छूट दे रखी है। नगर के पैसे से प्रखंड कार्यालय में स्थित आवासीय कालोनी में पेबर्स ब्लॉक सड़क और सोख्ता बना दिया गया है जो कि गंभीर वित्तीय अनियमितता का मामला है। चाहे नगर की सड़क और नाली निर्माण का मामला हो या सोलर जलमीनारों का इलेक्टिक प्याऊ के खराब होने का मामला हो या नगर के सफाई का, सब जगह लूट कायम है यहां तक की पीएम आवास के लाभुकों से पैसे वसूले जा रहे हैं जो पैसा दे रहा है उसके क़िस्त डाले जा रहे हैं वरना कार्यालय के चक्कर लगाते रहिये। कई दफा हमने कार्यपालक अधिकारी को ज्ञापन दे कर कर समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था लेकिन स्पष्ट लगता है कि उन्होंने ही ठीकेदारों, दलालों, बिचौलिये और कर्मियों को नगर पंचायत में लूट की छूट दे रखी है। अरविंद ने कहा कि ऐसे अकर्मण्य और भ्रष्ट कार्यपालक अधिकारी और कनिय अभियंता को अविलंब नगर पंचायत से हटाने की आवश्यकता है ताकि नगर को सुरक्षित रखा जा सके। अरविंद ने कहा कि उनके खिलाफ नगर विकास के सचिव और मुख्यमंत्री से जल्द ही लिखित शिकायत कर जांच कर कड़ी विभागीय कार्रवाई की मांग की जाएगी। अगर जल्द ही दोनों को नगर पंचायत से नहीं हटाया गया तो उनके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन होगा और नगर की जनता ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को नगर से खदेड़ने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *