नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर सतबरवा में श्रद्धांजलि और प्रेरणा का संदेश

पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत सतबरवा प्रखंड के राजकीय किरीत प्लस की सर्वोदय उच्च विद्यालय के प्रांगण में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की128 वीं जयंती मनाई गई सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी समाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार सिन्हा उपस्थित थे। आज़ादी के लड़ाई में ‌इनका बहुत योगदान है उनके पदचिन्हों पर चलकर ही देश का नाम रोशन किया जा सकता है उनका नारा है तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। अंग्रेजो को भारत छोड़ने को विवश किया इनका जन्म उड़ीसा राज्य के कटक में हुवा था। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय उरांव महामंत्री चंचल यादव युवा अध्यक्ष जयोति सिंह उर्फ पप्पू सिंह प्रवेश यादव शंकर पासवान मोहन सिंह विदेशी सिंह सहित आसिफ असारी दिलकश असारी शमशीर पठान अब्दुल वकील मिस्त्री मज्हफुज शेख सहित कई लोग मौजूद थेl