नए अंचलाधिकारी का गुलदस्ता देकर किया स्वागत

नए अंचलाधिकारी का गुलदस्ता देकर किया स्वागत
बालूमाथ के नए अंचलाधिकारी तृप्ति विजया कुजूर का बालूमाथ जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष ऐश्वर्य उरांव एवम महागटबंधन के कार्यकर्ता द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।मौके पर जेएमएम प्रखंड सचिव परमेश्वर गझू,प्रखंड उपाध्यक्ष राजेश यादव,धर्मजीत भुइयां,रामलाल उरांव,त्रिवेणी साव,वीरेंद्र मुंडा,लालदेव उरांव,राजू गंझु,वीरू उरांव समेत कई लोग उपस्थित थे ।वही अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रखंड अध्यक्ष रवि रजक के नेतृत्व में संगठन के लोगों ने नवनियुक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उराँव एवं अंचलाधिकारी तृप्ति विजय कुजूर से औपचारिक मुलाकात किया और दोनों पदाधिकारी को गुलदस्ता देकर स्वागत किया ।मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष ने दोनों पदाधिकारीयो से शोषित और वंचितों के हित में काम करने की बात कही । मौके पर वीरेंद्र गुप्ता,अर्जुन साव,कृष्णा प्रसाद साव,संतोष कुमार,तुलसी रामराजेंद्र चावल,ज्ञानी पांडे,लाल देव गंझु,राजेश साव,वीरू उराँव,गेंदा राम,पप्पू कुरैशी,संजय यादव समेत कई लोग उपस्थित थे ।