नावाजयपुर पुलिस को बड़ी सफलता दो नाबालिक लड़कियों को 6 घंटा के अंदर डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से किया बरामद

नावाजयपुर पुलिस को बड़ी सफलता दो नाबालिक लड़कियों को 6 घंटा के अंदर डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से किया बरामद

पाटन (पलामू) :पलामू जिला के पाटन प्रखंड के नावाजयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को दो नाबालिक लड़की गुमशुदा हो गई थी । गुमशुदा की सूचना लड़की के परिजन द्वारा शाम को नावाजयपुर थाना को दी गई थी। नावाजयपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पांडे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए । तत्परता दिखाते हुए,एवं पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देशानुसार एक पुलिस टीम की गठन किया। इसके बाद सशस्त्र बलों के द्वारा खोजबीन जारी कर दी गई। खोजबीन के दौरान पुलिस ने दोनों नाबालिक लड़कियों को रेलवे पुलिस के सहयोग लेते हुए डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से 6 घंटे के अंदर बरामद कर लिया । थाना प्रभारी कमल किशोर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही हमें सूचना प्राप्त हुई की नावाजयपुर थाना क्षेत्र से दो नाबालिक लड़की लापता है। लापता की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड पर हो गई और खोजबीन जारी कर दी। खोजबीन के दौरान पता चला कि लड़की डालटनगंज रेलवे स्टेशन से जाते देखा गया। इसके बाद रेलवे पुलिस के सहयोग से डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से दोनों नाबालिक लड़कियों को 6 घंटा के अंदर बरामद करते हुए पुलिस ने लड़कियों को परिजन को सौंप दिया है।