मुस्लिम एकता संगठन के तत्वाधान में सदर अस्पताल में किया गया फल- ब्रेड एवम पेयजल का वितरण

0

मुस्लिम एकता संगठन के तत्वाधान में सदर अस्पताल में किया गया फल- ब्रेड एवम पेयजल का वितरण

गढ़वा:-पूर्व से सुनियोजित कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल में मुस्लिम एकता संगठन के बैनर तले मरीजों के बीच फल-ब्रेड एवम पेयजल वितरण किया। इस मौके पर मुस्लिम एकता संगठन के अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा की संगठन बनाने का मुख्य उद्देश्य लोगो की सेवा करना है, संगठन उन सभी लोगो के साथ जुड़ कर आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की मदद करने का काम करेगी।।
जबकि संस्थापक शादाब खान ने कहा की मुस्लिम एकता संगठन रक्तदान के छेत्र में भी सराहनीय कार्य कर रही है,साथ ही समाजिक हर छोटे बड़े समस्या को आपसी सहयोग से खत्म करने का भी काम किया जा रहा है।।
वही संरक्षक वसीम खान ने कहा कि संगठन के लोगो के अलावा भी रक्तदान के लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
इस मौके पर संगठन के सचिव- सोएब खान, उपाध्यक्ष आसिफ खान, तौहीद आलम,प्रवक्ता – इशराक खान,आईटी सेल प्रमुख – शेरू खान,मीडिया प्रभारी – प्रिंस खान, संरक्षक – मुखिया अजीज अंसारी,नौशाद आलम,बबली आलम,सद्दाम हुसैन,इफ्तिखार खान,फखरे आलम खान,सक्रिय सदस्य – डब्लू सिद्दीकी,शानू खान,फीरोज आलम,पप्पू खान, फीरोज आलम,नफीस अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *