मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय योजना में कम्प्यूटर सप्लाई में अनियमितता

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय योजना में कम्प्यूटर सप्लाई में अनियमितता
कोडरमा। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय योजना अंतर्गत संचालित झारखंड राज्य में स्कूल ऑफ एक्सिलेंस (एसओई) का पिछला 03 बार का (क्यूपीआर) क्वार्टरली परफॉर्मेंस रिपोर्ट और 02 बार का आदर्श विद्यालय एवं इंग्लिश मीडियम मॉडल स्कूल का (क्यूपीआर) क्वार्टरली परफॉर्मेंस रिपोर्ट बीते कल 24 एवं 25 मई को कंपनी ( स्कूल नेट इंडिया लिमिटेड) के जिला प्रतिनिधि डीईएफ के माध्यम से एक साथ राज्य के सभी जिलों के समग्र शिक्षा कार्यालय को जमा किया गया है। जिसका कोई ओचित्य ही नहीं बनता। क्यूकी संबंधित कंपनी स्कूल नेट इंडिया लिमिटेड के द्वारा बीते 31 मार्च को ही जे ईपीसी रांची को इसका बिल बिना त्रुटि के बना कर दिया जा चुका है। जबकि • जमीनी सच्चाई यह है, कि अभी भी आई सी टी लैब एंड स्मार्ट क्लासेज का (इंस्टालेशन) अधिष्ठापन सही ढंग से नियमानुसार कंपनी के द्वारा किया ही नही गया है। जैसे मोनिटर आज के तारिख में भी पूरे झारखंड में कही भी किसी भी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय योजना अंतर्गत संचालित स्मार्ट क्लासों में अधिष्ठापित नहीं किया गया है। अभी भी किसी-किसी जिले में प्रोजेक्टर वॉल माउंट लगाकर हैंग करने का कार्य किया ही जा रहा है। इन्होंने अभी तक किसी भी सीपीयू या थिक क्लाइंट में एंटीवायरस डाला ही नहीं है जो की जांच का विषय है। जबकि यह अपने अधिष्ठापन रिपोर्ट में दावा करते हैं किन्होने सभी आई सी टी लैब एंड स्मार्ट क्लासेज का अधिष्ठापन पूर्ण कर लिया है। जो राज्य स्तर पर जांच का विषय है। विभागीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है, की कुछ जिला के समग्र शिक्षा कार्यालयों के द्वारा इस रिपोर्ट को लेने से मना कर दिया गया है।