मनरेगा कर्मियों के द्वारा रोजगार कार्ड के तहत मजदूरों का किया जा रहा है। ईकेवाईसी
पाटन (पलामू )*राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत रोजगार कार्ड का लगातार ईकेवाईसी किया जा रहा है। इसी दौरान कसवाखाड़ पंचायत के बुका गांव में सोमवार को बीएफटी सह रोजगार सेवक ब्रजेश कुमार के द्वारा मनरेगा मजदूरों की ईकेवाईसी किया जा रहा था। बीएफटी सह रोजगार सेवक ब्रजेश कुमार ने बताया कि वैसे मनरेगा मजदूर लाभुक जिनके पास पहले से रोजगार कार्ड बना हुआ है उन सभी मजदूरों का ई केवाईसी किया जा रहा है। साथ ही पुराने रोजगार कार्ड को नवीकरण किया जा रहा है। एवं नया रोजगार कार्ड भी बनाया जा रहा है। साथ ही बताया की ई केवाईसी करने के बाद योग लाभुक मनरेगा के तहत 100 दिनों तक रोजगार पा सकेंगे।vसाथ ही साथ यह भी बताएं कि वैसे कोई भी लाभुक जिनका अभी तक ई केवाईसी नहीं किया गया है। वह अपने पंचायत के रोजगार सेवक से संपर्क कर अपने रोजगार कार्ड का ई केवाईसी जरूर करा ले।

