मनिका में भाकपा माले जिला कमेटी के दो दिवसीय बैठक संपन्न

0

मनिका में भाकपा माले जिला कमेटी के दो दिवसीय बैठक संपन्न।

मनिका- 14 -15 अक्टूबर 2024 को भाकपा माले जिला कमिटी के दो दिवसीय बैठक मनिका मे माले जिला सचिव बिरजू राम के अध्यक्षता मे सम्पन हुआ ।
बैठक मे मुख्य रूप से पार्टी संघठन के मजबूती करण करते हुए पार्टी और बूथ कमिटी एवं वर्तमान मनिका विधान सभा
के चुनाव को केंद्र कर गहन बात
विचार किया गया। बैठक मे मूल एजेंडा पर अपनी विचार रखते
हुए माले जिला सचिव बिरजू राम ने कहा की भाकपा माले लातेहार जिला के अंदर जन समस्याओ को लेकर लगातार मजबूती के साथ लड़ते रहा है। चाहे पुलिसजुल्म का सवाल हो योंन उत्पीड़न का सवाल हो या आदिवासी दलितों पर किसी भी
प्रकार का दमन उत्पीड़न का सवाल हो और ब्लॉक मे भ्रष्टाचार का सवाल हो बेबाक
तरीके से माले लड़ते रहा है ।
हमेशा माले जुल्म के खिलाफ बुलंद आवाज बना आज ज़ब पुरे झारखण्ड मे भाजपा जल जमीन और जंगल एवं खनीज सम्पदा को लुट कर अडानी अम्बानी जैसे पूंजीपतियों के हाथ मे बेचना चाह रही है। दलित आदिवासी के अधिकार और खास कर सविधान को खत्म करना चाह रही है तो भाकपा माले भाजपा के मंसूबो के खिलाफ सड़क से सदन तक मजबूत आवाज बन रही है। आज समय की पुकार है की झारखण्ड के धरती पर भाकपा माले क्रांतिकारी पार्टी को हर तरह से हमें मजबूत करना होगा।
इसलिए हमें जहाँ पार्टी संगठन की मजबूती के लिए पार्टी को गाँव स्तर तक ठीक करना होगा। वहीं विधान सभा स्तर पर
बूथ कमिटी को बेहतर बनाना होगा। और विधान सभा चुनाव मे मजबूत दावेदारी पेस करना होगा।
बैठक मे उपस्थित प्रखण्ड सचिव और जिला कमिटी के तमाम साथियो ने अपनी बातो को रखते हुए मनिका विधान सभा से भाकपा माले भी चुनाव मे मजबूत दावेदारी पेस करेगा इस पर सहमति बनाई ।
बैठक मे मनिका विधान सभा से तीन लोगों का नाम प्रत्यासी के रूप मे जिला कमिटी से राज्य कमिटी पार्टी महासचिव को भेज दिया गया।
20 अक्टूबर को मनिका मे छात्र युवाओं का सम्मेलन होगा और 20 अक्टूबर को रात्रि मे विधान सभा स्तर का माले का कैडर कैंवेशन मनिका मे होगा।
मौके पर जिला कमिटी के सदस्य धनेश्वर सिंह, मुनेश्वर सिंह, बचन सिंह, किसुन सिंह, कृष्णा सिंह, लुरुक सिंह, संजय सिंह, रामधानी सिंह, नागेंद्र राम, रंजीत सिंह, दुर्गा सिंह, अजय यादव, आसिक मिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *