मनिका: अमर दुर्गा पूजा समिति पडाल का हुआ उद्घाटन, माता रानी का खुला पट, उमड़े श्रद्धालु
मनिका: अमर दुर्गा पूजा समिति पडाल का हुआ उद्घाटन, माता रानी का खुला पट, उमड़े श्रद्धालु।
मनिका- मनिका प्रखंड मुख्यालय पंचफेड़ी चौक स्थित सिन्जो शिव मंदिर में। अमर दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का उद्घाटन मनिका विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव, अमर पूजा समिति अध्यक्ष बल्ली यादव एवं दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बच्चन यादव, सचिव बीरेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, उपाध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद ने सयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके बाद मां दुर्गा के मंत्रो एवं नेत्र संस्कार के बाद पट खोल दिए गए। मंदिर पूजारी अकलेश मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारन के साथ ही पांरपरिक विधि से माता का पट सोमवार शाम 6 बजे दर्शनाथियो के लिए पट खोल दिया गया। पट खुलते ही पूजा पडाल मे सैकडो की सख्या मे श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। माँ के पट खुलते ही घंटिया, शंखो और मंत्रो एवं माता के जयकारा से पूरा प्रखण्ड मुख्यालय गुंजयमान हो गया। उद्घाटन के अवसर पर अंकित कुमार, प्रियाशु कुमार, रोहित प्रजापति, अभिनाश कुमार, राहुल कुमार, सोप्रिताम कुमार, राहुल कुमार, रवि पासवान, शिवानन्द यादव आदि सहित भक्तगण उपस्थित थे।


