महुलिया के 14वर्षीय हर्ष कुमार ने घर से लापता, परिजनों ने नावाजयपुर पुलिस से खोजने कि लगाई गुहार

महुलिया के 14वर्षीय हर्ष कुमार ने घर से लापता, परिजनों ने नावाजयपुर पुलिस से खोजने कि लगाई गुहार!

पाटन (पलामू ):-पलामू जिला के पाटन प्रखंड अतर्गत-ग्राम महुलिया थाना-नावाजयपुर निवासी हर्ष कुमार उम्र-14 वर्ष पिता-अभिमन्यु प्रसाद हुलिया बाल काला चेहरा पतला सावला रंग,
पहनावा -ब्लू जैकेट, ब्लू जींस पैंट पहचान चिह्न -सामने सर में कट का निशान, ऊंचाई 4 फीट 3 इंच है जो
दिनांक 27. 1. 2025 दिन सोमवार को संध्या समय करीब 05 बजे घर से लापता हो गया है जो परिजनों के द्वारा काफ़ी खोज बिन के बौजूद भी कही पता नहीं चल पा रहा है!बुधवार कों परिजनों ने नावाजयपुर थाना मे रिपोर्ट लिखवाया और प्रशासन से खोजने बिन करने कि गुहार लगाया है!साथ ही परिजनों ने किसी कों भी पता चलने पर या कही दिखने पर नवाजयपुर थाना को सूचित करने की आग्रह किया है!