महुआडांड : महुआडांड़ अंबाटोली में फॉरेस्ट ऑफिस के सामने हिन्दू समाज के बैगा कुल की भूमि पर जबरन घेराबन्दी करने को लेकर हिन्दू समाज में आक्रोश, कार्य रोकने को लेकर दिया आवेदन।
महुआडांड़ अंबाटोली में फॉरेस्ट ऑफिस के सामने हिन्दू समाज के बैगा कुल की भूमि पर गुरुवार को जबरन घेराबन्दी करने को लेकर हिन्दू समाज में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। इसे लेकर महुआडांड हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने लातेहार उपायुक्त, महुआडांड एसडीएम, बीडीओ सह सीओ एवं थाना प्रभारी को आवेदन देकर घेराबन्दी का कार्य को अविलम्ब बंद करने एवं हटाने का निवेदन किया है। आवेदन में कहा गया है कि महुआडांड़ अम्बवाटोली स्थित फॉरेस्ट रेंज ऑफिस के सामने हिन्दू समाज के बैगा कुल की भूमि पर लोगों के द्वारा अवैध कब्ज़ा कर बाउंड्रीवाल किया जा रहा है। यह भूमि सार्वजनिक उपयोग की भूमि है, जिस पर किसी भी प्रकार की बिक्री अथवा निर्माण कार्य करना विधि विरुद्ध है। सो उक्त भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्ज़ा अथवा निर्माण कार्य रोका जाए एवं मामले की जाँच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार का सामाजिक विवाद या अशांति न उत्पन्न हो।

