कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के द्वारा महिला स्वरोजगार के लिए सिलाई सेंटर का किया गया शुरूआत
महिला स्वरोजगार के लिए सिलाई सेंटर का शुरूआत
गढ़वा :– कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के द्वारा खरौंधी प्रखंड के करीवाडीह पंचायत के पंचायत भवन में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने तथा महिला स्वरोजगार के लिए सिलाई सेंटर का शुरूआत किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया करिवाडीह मंशा देवी, कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश दीप भारती ने संजुक्त रूप से सेंटर का शुरूआत फीता काट कर किया।
इस दौरान मुखिया मंशा देवी ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबन के दृष्टिकोण से सिलाई के माध्यम से रोजगार प्रदान करने के लिए इस निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गयी है। सिलाई प्रशिक्षण केंद्र से महिलाओं को स्वावलंबन आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा। महिलाओं को रोजगार मिलेगा और उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। आकाश दीप ने कहा की एक महिलाओं का ग्रुप बैच तैयार किया गया है। जिन्हें सिलाई के साथ-साथ ब्यूटीशियन का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा की कि बेटियों को निशुल्क प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ाने से सशक्त समाज का जहां निर्माण होगा वहीं नारी सशक्तिकरण को बल भी मिलेगा। साथ ही कहा कि सिलाई कोर्स के साथ साथ आगे ब्यूटीशियन कोर्स, मेहंदी कोर्स आदि महिलाओं के हित के लिए शुरू किया जाएगा। मौके पर अंजू कुमारी गुप्ता, दिलीप कुमार, रिंकू देवी, पूजा कुमारी, सरोजनी कुमारी, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
