महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रसोई गैस में की गई मूल्य वृद्धि के खिलाफ टावर चौक पर एक प्रदर्शन किया

आज गिरिडीह जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रसोई गैस में की गई मूल्य वृद्धि के खिलाफ टावर चौक पर एक प्रदर्शन किया गया जिसमें महिलाओं ने मोदी सरकार मुर्दाबाद गैस के दाम कम करो महंगाई पर रोक लगाओ जैसे नारे लगाए इस अवसर पर महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुर्गा शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार महिलाओं पर गैस के मूल्य में और अन्य पदार्थों के मूल्य में वृद्धि कर बोझ डालने का काम कर रही है जबकि यह सरकार सत्ता में यही बोलकर आई थी कि हम आते ही महंगाई कम करेंगे लेकिन आज 11 साल हो गए महंगाई चार गुना बढ़ गई है इसलिए आज महिला कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रही है इस अवसर पर मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नरेश वर्मा महिला कांग्रेस की रोशनीटा हेंब्रम इशरत परवीन बेबी देवी अंजुम परवीन सीता देवी अंजू कुमारी पूर्णिमा देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।