महाशिवरात्रि पर महाकालेश्वर मंदिर में पूजा कर दीपू चौरसिया ने मांगी खुशहाली

अपने पलामू और झारखंड वासियों के लिए महाशिवरात्रि में पूजा अर्चना की दीपू चौरसिया युवा नेता पलामू झामुमो

आज महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर राजा हरिश्चंद्र घाट महाकालेश्वर मंदिर महाकाल मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर अपने शहर वासियों अपने जिले वासियों अपने झारखंड वासियों के लिए खुशहाली के लिए पूजा अर्चना की और पलामू वाशियो और झारखंड वासियों की जीवन में सीख शांति खुशहाली आए में भगवान शिव से आराधना कर रहा हूं की हमारे समस्त झारखंड वासी पलामू वासी देशवासियों पर भगवान शिवा अपनी कृपा आशीर्वाद बने रखे ,