महाशिवरात्रि के अवसर पर पांकी में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, 5 ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर
महाशिवरात्रि के अवसर पर पांकी में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, 5 ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर
महाशिवरात्रि के अवसर पर पांकी प्रखंड मुख्यालय समेत विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है झारखंड पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों समेत 5 ड्रोन कैमरा से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है, पुलिस के जवान हर चौक चौराहे सहित अन्य स्थानों पर तैनात किए गए हैं वही पांकी प्रखंड के प्रसिद्ध राहेवीर पहाड़ी शिव मंदिर में भी पुलिस बल की तैनाती की गई है, स्थिति का जायजा लेने के लिए पांकी प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा व अंचलाधिकारी राजकुंवर सिंह के अलावे प्रशिक्षु आईपीएस गौरव गोस्वामी पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी पुलिस इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो के अलावा कई अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं आपको बता दें की महाशिवरात्रि को लेकर बीते कुछ दिनों से लगातार प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है वही कुछ दिन पूर्व हुई शांति समिति की बैठक के माध्यम से पुलिस ने प्रखंड के आम आवाम से महाशिवरात्रि पर्व आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ मनाने की अपील भी की है।
