महाकुंभ हादसे के पीड़ितों के लिए प्रार्थना, कांग्रेस अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने की चादरपोशी
त्रिवेणी में स्नान कर महाकुंभ में मारे गए लोगों के लिए की प्रार्थना
मेदिनीनगर । पलामू जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने प्रयागराज त्रिवेणी में स्नान कर बीते मंगलवार को महाकुंभ में भगदड़ में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इसके बाद अजमेर शरीफ स्थित ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में चादरपोशी कर महाकुंभ में भगदड़ हादसे के मृतकों को जन्नत में आला मुकाम अता करने, हिंदुस्तान में अमन और भाईचारा कायम रहने की दुआ कराई।
