महादेव की महिमा अपरंपार, करते हैं सबका उद्धार ,अमित
महादेव की महिमा अपरंपार, करते हैं सबका उद्धार ,अमित
पलामू जिले के नीलाम्बर पिताम्बर पुर प्रखंड के हरतुआ पंचायत के झरकटिया गांव में सात दिवसीय 56वीं विश्व शांति मानव कल्याण हेतु रूद्र महायज्ञ सह महाशिवपुराण कथा एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। आज समापन के मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमित तिवारी शामिल हुए।मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा की यज्ञ होने से क्षेत्र में शांति और खुशहाली मिलती है और पूरे जग के विष पीने वाले भगवान शंकर खुद उपस्थित होकर सबका दुःख हर लेते हैं।महादेव की महिमा अपरम्पार है और वें सबका कल्याण करतें हैं।मौके पर अध्यक्ष पंचम भारती,उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ शुक्ला, हरतुआ मुखिया सह सचिव अरविंद शुक्ला, उप सचिव गुप्तेश्वर गिरी, कोषाध्यक्ष दीपक गिरी,नीलकंठ गिरी,चंदन गिरी,कुणाल गिरी,विशाल गिरी,बाबू गिरी सहित सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
