मेराल थाना क्षेत्र के बाना गांव में नवविवाहिता ने फांसी लगाई, पिता ने हत्या की आशंका जताई

0

मेराल थाना क्षेत्र के बाना गांव में एक नव विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पिता ने जताई हत्या की आशंका।

मेराल। थाना क्षेत्र के बाना गांव में तौफिक अंसारी की नवविवाहिता 21 वर्षीय फकरुन खातून की फांसी लगाने से मौत हो गई।यह घटना रविवार के दिन में लगभग ग्यारह बजे के आसपास का बताया गया है। पुलिस ने सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है। इधर धुरकी थाना क्षेत्र के सेंधा गांव निवासी मृतका के पिता जहिर अंसारी घटना की सूचना मिलने पर अपने परिजनों के साथ बाना गांव पहुंच कर बेटी की हत्या किए जाने की बात कहते हुए हंगामा करने लगे। इस संबंध में मृतिका के पिता जहीर अंसारी ने आरोप लगाया कि 1 मई 2024 को अपनी बेटी की शादी 2 लाख 80 हजार रुपए नगर एवं अन्य सामान देकर बाना गांव निवासी मैनुलाह अंसारी के पुत्र तौफीक अंसारी से किया था। इसके बाद उनके दामाद एवं समधी तथा अन्य परिवार के सदस्यों द्वारा लगातार दहेज के रूप में रुपए मांग किया जा रहा था। दहेज के लिए बेटी फकरुन खातून को प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने बताया कि जमीन बेचकर 6 जून को 60 हजार रुपए दामाद और समधी को बाना गांव में आकर स्वयं दिया था। इसके बाद भी और दहेज में रुपए तौफीक अंसारी वगैरह के द्वारा मांग किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि फिर से दुबारा दहेज की रुपए नहीं दे पाने के कारण आज रविवार को बेटी फकरुन खातून की हत्या इन लोगों के द्वारा कर दिया गया है। जबकि फांसी लगाने की झुठा आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने ससुराल पक्ष बाना गांव वालों पर बेटी की हत्या करने के आरोप में कानूनी कारवाई करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *