मेराल सीएचसी में डॉक्टरों की कमी से संकट, विधायक प्रतिनिधि ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

मेराल प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर लालमोहन के नेतृत्व में उपायुक्त को आवेदन देकर सीएचसी मेराल में पदस्थापित चिकित्सकों की अन्यत्र की गई प्रतिनियुक्ति रद्द कर वापस करने को लेकर लिखित मांग पत्र सौंपा है। जिसमें मेराल में पदस्थापित तीन चिकित्सक उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु विरमित हो गए हैं। साथ ही यहां के पदस्थापित तीन अन्य चिकित्सक को अन्यत्र जगह पर प्रतिनियुक्ति किया गया है।जिससे मेराल प्रखंड मुख्यालय का सामुदायिक अस्पताल जिसपर लगभग ढाई लाख की आबादी के साथ-साथ नेशनल हाईवे पर होने वाला आकस्मिक दुर्घटना आदि स्वास्थ्य सुविधा पर व्यापक असर पड़ रहा है।
इसमें मेराल में पदस्थापित डॉ दीपक कुमार सिन्हा एवं डॉ पीयुष कुमार का अन्यत्र किए गए प्रतिनियुक्ति अविलंब रद्द कर इनकी सेवा मेराल सीएचसी में किया जाए। जिससे इस अस्पताल में आने वाले मरीजों को चिकित्सा सेवा सुविधा से मिल सके। साथ ही अनुरोध किया गया है कि मेराल में महीने में कम से कम एक बार मेडिकल टीम द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाए । इसी तरह आधी आबादी महिलाओं के लिए स्थाई रूप एक महिला चिकित्सक की सेवा अपने स्तर से बहाल किया जाए।आवेदन देने वालों में गढ़वा जिला स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि अद्याशंकर पाण्डेय,गढ़वा जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरेंद्र कुमार द्विवेदी,भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल,रमाकांत गुप्ता ,कंचन पांडे सहित कई लोग उपस्थित थे