मेराल में सड़क जाम की खबर पर सीओ का बयान—नहीं हुआ था कोई जाम, हुई थी सिर्फ हलचल
मेराल सीओ यशवंत नायक ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर “सड़क निर्माण के दौरान उड़ रही धूल से परेशान लोगों ने किया सड़क जाम। उक्त के आलोक में मंगलवार की सुबह लगभग 8.30 बजे दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेराल, पिलर संख्या-5 के समीप कुछ ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर जमा हुए हैं। सूचना पाकर अविलंब थाना प्रभारी के साथ पहुँचे। लोगों का मांग था कि सड़क निर्माण कम्पनी के द्वारा नियमित रूप से पानी का छिडकाव नहीं किये जाने से लोगों को परेशानी हो रही है। लोग निर्माण कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को बुलाना चाह रहे थे। कम्पनी के प्रतिनिधि के रूप में जूनियर इंजीनियर उपस्थित हुए एवं उनके लिखित आश्वासन पर मामला शांत हुआ। जिस समय हमलोग वहाँ पहुँचे उस समय सडक जाम नहीं था कुछ उपस्थित लोगों से भी बात की गई, बताया गया कि सड़क जाम नहीं किया गया है। वहाँ सड़क के एक तरफ निर्माण कार्य जारी रहने के कारण जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसे थोड़ी देर में यातायात नियमित करा दिया गया। इस घटनाक्रम को मेराल थाना के स्टेशन डायरी में अंकित करा दिया गया है। भविष्य में सड़क जाम किये जाने सम्बन्धी साक्ष्य उपलब्ध होने पर सम्बन्धित पर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने इसकी प्रतिलिपि सभी समाचार पत्रों के साथ जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी गढ़वा तथा अनुमण्डल पदाधिकारी, गढ़वा को सूचनार्थ प्रेषित किया गया है।
