मंत्री ने किया भक्ति जागरण का उद्घाटन
भक्ति भावना से ओत प्रोत है गढ़वा : मंत्री मिथिलेश
मंत्री ने किया भक्ति जागरण का उद्घाटन
गढ़वा। शहर के चिनियां रोड स्थित मां दुर्गा पूजा समिति शिव मंदिर के तत्वावधान में भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दीप जलाकर एवं फीता काटकर किया। कार्यक्रम में शामिल भोजपुरी कलाकारों दीपक तिवारी, राकेश रोशन, विक्की तिवारी, प्रियंका तिवारी, प्रियंका भास्कर ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत की। कलाकारों ने ऐसी समा बांधी कि दर्शक भक्ति रस में सराबोर हो गए। कलाकारों की प्रस्तुति से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने समस्त जिलेवासियों एवं झारखंड वासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नवरात्र के मौके पर चारों तरफ माहौल भक्तिमय बना हुआ है। यहां के लोग भक्ति भावना से पूरी तरह ओत प्रोत हैं। गढ़वा में भक्ति की अविरल धारा बहती है। हर पर्व, त्यौहार के मौके पर सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। माता रानी हम सभी के परिवार में खुशियां लाएं, सुख समृद्धि में वृद्धि करें एवं सभी के कष्टों का हरण करें। इस बेहतर आयोजन के लिए मंत्री ने समिति के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी। मौके पर मुख्य रूप से सीओ मयंक भूषण, थाना प्रभारी केके साहु, झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, दिलीप गुप्ता, पूजा समिति के अध्यक्ष पूरन तिवारी, सचिव अमित कुमार कश्यप, निरंजन प्रसाद गुप्ता, विनोद शंकर अग्रवाल, अयोध्या ठाकुर, सच्चिदानंद सिंह, अभिषेक पांडेय, प्रेम दुबे, मिथिलेश कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

