मंत्री ने चलाया जनसंपर्क अभियान, की मतदान करने की अपील, लिया लोगों का हाल चाल

0

मंत्री ने चलाया जनसंपर्क अभियान, की मतदान करने की अपील, लिया लोगों का हाल चाल

 

गढ़वा। गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गुरूवार को जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान मंत्री श्री ठाकुर ने लोगों से अपने पक्ष में मतदान कर पुनः जीताने की अपील की। साथ ही क्षेत्र में लोगों के घर पहुंचकर हाल चाल भी लिया भी लिया।
मंत्री श्री ठाकुर छतरपुर निवासी अनिल गुप्ता की माताजी की मृत्यु की खबर सुनकर उनके घर पहुंचे। परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया। जाटा गांव में स्व. मिथिलेश राम के घर पहुंचकर परिजनों का हाल चाल लिया एवं उन्हें सांत्वना दी। साथ ही हाल ही में झामुमो में शामिल चिनियां रोड निवासी बबलू उपाध्याय के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। जबकि चिरौंजिया मोड़ पर डॉ ज्ञान प्रकाश गुप्ता के स्वास्थ्य किरण क्लीनिक में पहुंचकर नये क्लीनिक के उद्घाटन पर शुभकामनाएं दी। इस दौरान मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया। मौके पर झामुमो गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष फुजैल अहमद, दिलीप गुप्ता, बबलू उपाध्याय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *