माँ तारा लाइन होटल के पास सड़क हादसे में हुई एक व्यक्ति की मौत

माँ तारा लाइन होटल के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
पचम्बा थाना क्षेत्र के परियाणा में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है बताया जाता है कि पप्पू यादव उम्र -22 वर्ष पिता राधे यादव ग्राम बड़ाडीह निवासी है आज तकरीबन 3 बजे पप्पू यादव दवा लेने के लिए पचम्बा जा रहा था इसी क्रम में चार पहिया वहन मारूति सुजुकी अल्टो माँ तारा होटल परियाणा के पास जोरदार टक्कर होने से पप्पू यादव का घटना स्थल पर ही मौत हो गया बताया जाता है कि पिछले वर्ष पप्पू यादव का शादी हुआ था और जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो तुरंत घटनास्थल पर आए तो रोने चिलाने लगे और सड़क को जाम कर दिया इसकी सूचना मिलते ही पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह और पैट्रोलिंग कर रहे हे एसआई के.सी सिंह अपने जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया और साथ ही सड़क को जाम को हटाया गया