मृतक के परीजनो को विधायक ने चार लाख रुपए का दिया चेक
मृतक के परीजनो को विधायक ने चार लाख रुपए का दिया चेक
जंगली हाथी के द्वारा कुचलकर
धुरकी,झारखण्ड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष एवं भवनाथपुर के फायर ब्रांड लोकप्रिय विधायक श्री भानु प्रताप शाही हैं।
विगत कुछ माह पहले अम्बाखोरेय्या पंचायत अंतर्गत केतमा गांव निवासी इंद्रदेव सिंह खरवार का माचपानी जंगल में हाथी के द्वारा कुचलनें के बाद दर्दनाक मौत हो गई थी। शोकाकुल परिवार के घर माननीय विधायक जी परिजनों के घर पहुंचकर वन विभाग से सरकारी प्रावधान के तहत लाभ दिलानें की बात कही थी। और आज माननीय विधायक जी के प्रयास से मृतक इंद्रदेव सिंह खरवार के धर्मपत्नी कुंवर शिवाला देवी को चार लाख का चेक दिया गया।
इस दौरान उपस्थित थे अम्बाखोरेय्या पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आदरणीय हरिलाल सिंह , पंचायत समिति सदस्य आदरणीय कृष्ण कुमार सिंह , अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष आदरणीय श्री लक्ष्मण राम जी, एंव रेंजर साहब एंव फोरिस्टर साहब मौजूद थे।
