मृतक अवधेश के अपराधी ने पाटन पुलिस के समक्ष किया सरेंडर

मृतक अवधेश के अपराधी ने पाटन पुलिस के समक्ष किया सरेंडर

 

पाटन (पलामू ): पलामू जिला के पाटन थाना अंतर्गत रविवार को किसैनी के आगनवा सिरका जंगल में अवधेश सिंह उम्र करीबन 65 वर्ष पिता स्वर्गीय रामेश्वरी सिंह ग्राम कोलवा थाना नावा जयपुर जिला पलामू का शव बरामद किया था सो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के पश्चात मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया था, मृतक के पुत्र वीरेंद्र सिंह उम्र करीबन 40 वर्ष द्वारा लिखित आवेदन पर पाटन थाना कांड संख्या125/2024 धारा 103(1)/238/3(5)बी0एन0एस005 प्राथमिक कि अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया, एवं गहनता से जांच किया! सोमवार की सुबह कांड के प्राथमिक कि अभियुक्त नंदेवसिंह उर्फ नंदू सिंह उर्फ बाघमरावा उम्र करीबन 60 वर्ष पिता स्वर्गीय चिरकु सिंह ग्राम कीसैनी थाना पाटन जिला पलामू के निवासी थाना आकर अपना अपराध स्वीकार किया एवं बताया कि जमीनी विवाद तथा डेम में मछली को लेकर विवाद उत्पन्न होने के कारण यह घटना घटित हुआ है! इसके उपरांत पाटन पुलिस के द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया!