लोहड़ी में यज्ञ को लेकर धूमधाम से निकली कलश यात्रा पांकी विधायक डॉ मेहता ने कलश देकर प्रारंभ की

लोहड़ी में यज्ञ को लेकर धूमधाम से निकली कलश यात्रापांकी विधायक डॉ मेहता ने कलश देकर प्रारंभ की।
पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत सतबरवा प्रखंड के लोहड़ी गांव में आयोजित होने रहे रामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा सह नगरभ्रमण का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पांकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ शशिभूषण मेहता शामिल हुए जिला परिषद सुधा कुमारी मुखिया रिंकी यादव साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी तथा भाजयुमो जिलाध्यक्ष ज्योति पांडे अवधेश सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।उन्होंने मुख्य यजमान नवल किशोर पाठक व प्रमिला देवी को कलश सौंपकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
डॉ मेहता ने इस अवसर पर कहा कि यज्ञ से प्रकृति, मन और धर्म को शक्ति मिलती है।ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए यह लोगों को एक दूसरे से जोड़ता है।
कलश यात्रा यज्ञस्थल लोहड़ी से चलकर जोगिया पोखरी,लोहरा पोखरी,नौरंगा सतबरवा महावीर मंदिर होते हुए टीचर ट्रेनिंग कॉलेज स्थित झरना पहुंचा जहां श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा फिर पुनः यज्ञ मंडप में कलश को स्थापित किया।
इस अवसर पर जिला पार्षद सुधा कुमारी,विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा,पलामू सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार,आशीष सिन्हा,भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय पाठक, धावाडीह मुखिया रिंकी यादव,समाजसेवी महेश पंचायत समिति सदस्य कामाख्या प्रसाद यादव प्रमुख पति भास्कर पाठक यादव, बलराम पाठक,अखिलेश पाठक,सुरेश पाठक,राम स्वरूप पाठक,मृत्युंजय पाठक आशीष सिंह अजय उरांव चंचल कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।