लोहा चोरी में हो रही मौतों का जिम्मेवार कौन, चंदवा के चकला में लोहा चोरी बना रहस्य

लोहा चोरी में हो रही मौतों का जिम्मेवार कौन, चंदवा के चकला में लोहा चोरी बना रहस्य
एंकर: लातेहार जिले के चंदवा के चकला ग्राम में बंद पड़ी अभिजीत पावर प्लांट पुनः चर्चा में आया है। जहां पर गांव के एक युवक सकिंदर राम की मौत हो गई। युवक घर से काम की तलाश में बाहर निकला था लेकिन घर के लोगों को उसके मौत की खबर मिली मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। घटना के बाद उसकी पत्नी मनीषा देवी व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने स्थानीय प्रशासन से रोजगार, नौकरी, मुआवजा का मांग किया है। इधर आपको बता दे की पूर्व में भी अभिजीत से स्क्रैप का माल उठाने का कार्य कर रहे मजदूरों ने गांव के दो ग्रामीणों के साथ मारपीट किया था ।इस घटना में एक ग्रामीण की आंख की रोशनी चली गई थी मामला को लेकर चंदवा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया था ।लोहा चोरी को लेकर अभिजीत की ए आर सी आई एल कंपनी हमेशा चर्चा में रही है । इधर ग्रामीणों की माने तो अभिजीत के सुरक्षाकर्मियों ,पदाधिकारी तथा सफेद पोस् लोगों के मिलीभगत से लोहा की चोरी होती है।