करर कला गांव में ग्रामीणों ने अपनी निजी खर्चों से श्रमदान कर बनाया रोड कहा अबकी बार रोड नहीं तो वोट नहीं

0

पलामू जिला के पाटन प्रखंड अंतर्गत सुठा पंचायत के करर कला गांव,आज भी विकास योजनाओं से कोसों दूर है! जहां आज पूरे राज्य में झारखण्ड सरकार सड़क,बिजली,पानी स्वास्थ्य जैसे सुविधाओं को लेकर चिंतित रहती है,पूरे राज्य में आज सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है! सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ा जा रहा है! लेकिन कुछ हाल ऐसा है इस गांव का जहां आज तक एक भी विकास योजना का कार्य नहीं हुआ है! ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा गांव मुख्य सड़क से 6 किलोमीटर की दूरी पर है जहां करीब 2000 की आबादी इस गांव में जीवन बसर करते हैं रोड नहीं होने के चलते हम लोग को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है साथ के बरसात की मौसम में लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है! लेकिन अभी तक इस गांव में रोड की समस्याओं को दूर करने के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचते हैं!ग्रामीण ने यह भी बताया कि जब चुनावी माहौल होता है तो कई जनप्रतिनिधि आते हैं और कई बड़े-बड़े वादे कर के हम लोगों को बेवकूफ बना कर निकल जाते हैं! चाहे वह सांसद हो या विधायक हो सिर्फ अपना वोट लेने पहुंचते हैं जीत जाने के बाद ग्रामीण को देखने तक भी नहीं पहुंचते हैं! ग्रामीणों ने अबकी बार एकजुट होकर बताया है कि अबकी बार रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ हम लोग सड़कों पर उतरेंगे और वैसे जनप्रतिनिधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा! वही ग्रामीणों ने पलामू उपायुक्त महोदय से इस रोड निर्माण कार्य के लिए आग्रह किया है!मौके पर पंचायत समिति सदस्य कविता देवी पूर्व मुखिया प्रत्याशी शैलेश मेहता,अरुण कुमार यादव, अनुज यादव,लाल बिहारी सिंह, निरंजन पासवान,मुनिरका सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि विनोद साव,मनोज सिंह,धर्मदेव साव, बालेश्वर सिंह,पूरन महतो,गौरी सिंह, समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *